बेतिया NH 727 पर पश्चिम चम्पारण के प्रवेश द्वार पर स्थित,और लगभग 410 एकड़ में फैला "अमवा मन" झील (गोखुर झील या छाड़न झील ) अब अपने अतीत को भूल कर, समय के साथ-साथ बिहार के नक़्शे पर उभरता हुआ एक पिकनिक स्पॉट बनने जा रहा है।
अमवा मझार गाँव, अमवा मझार पंचायत मझौलिया पश्चिम चंपारण जिले में स्थित है। बेतिया से यह 15 Km और मोतिहारी से 40 Km की दुरी पर स्थित है ।
यह अब सरिया मन के बाद प्रसिद्ध होने वाला दूसरा सबसे प्रिय डिस्टिनेशन पॉइंट (destination point) खास कर युवाओं में ज्यादा लोकप्रियता प्राप्त कर चूका है।
22 जून 2022 को तात्कालिक भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष एवं पश्चिम चम्पारण सांसद श्री संजय जायसवाल, पर्यटन मंत्री श्री नारायण प्रसाद, पूर्व विधायक श्री प्रकाश राय और जिला अधिकारी ने संयुक्त रूप में इसकी शुरुआत की।
बेतिया/मझौलिया। राज्य के पहले वाटर स्पोर्ट्स जोन अमवा मन (Amwa Mana) ने बुधवार (22 Jun 2022) को पर्यटकों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए। रिबन काटने की रस्म राज्य के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद और राज्य भाजपा अध्यक्ष और सांसद डॉ. संजय जायसवाल द्वारा की गई थी। इसके बाद उन्होंने जेट स्कीइंग का लुत्फ उठाया और टिकट लेकर मतदान किया। समारोह में जिलाधिकारी कुंदन कुमार, चनपटिया के पूर्व विधायक प्रकाश राय, डीडीसी अनिल कुमार, एसडीएम डॉ विनोद कुमार, बीडीओ बैजू कुमार मिश्रा, माधोपुर प्रमुख राजू चौधरी सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए. NH के किनारे स्थित, अमवा मन (Amwa Mana) 174 एकड़ की एक प्राकृतिक झील है। इसके पानी और खूबसूरत नजारे के कारण गर्मियों में अमवा माना में पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ेगी। पैरासेल बोट की खरीद के अलावा बिहार पर्यटन विकास निगम ने अधोसंरचना विकास पर 14 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। कहा जाता है कि पैरासेलिंग के लिए उत्तर भारत में यह पहला वॉटरस्पोर्ट्स जोन होगा। आम लोगों के लिए जेट स्की का टिकट 400 रुपये और छात्रों के लिए 300 रुपये होगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पश्चिम चम्पारण सांसद श्री संजय जायसवाल ने पहला टिकट कटाया और फिर मोटर बोटिंग की, उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पे वायरल हो चूका है।
टिकट की मूल्य:
नौका विहार- 400 रु.
मोटर बोटिंग- 100 रु.
छात्रों के लिए विशेष छूट है वे 400 रु. का टिकट 100 रु. में ले सकते हैं (ID कार्ड के साथ)।
बेतिया के तात्कालिक D. M. श्री कुंदन कुमार (IAS) के नेतृत्वऔर बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार के दृढ़ संकल्प से ये मन पर्यटन के लिए चिन्हित किया गया और बहुत ही गति से कार्य करते हुए ये मन अब सैलानियों के मनोरंजन के लिए तैयार हो रहा है।
क्या होगा इसमें इतना खास:
इसे ऐतिहासिकता और जैव-विविधता के थीम पर विकसित किया जा रहा है।
थीम आधारित पार्क स्थापित किये जाएंगे, बच्चो के लिए चिल्ड्रन पार्क (Children Park) और बड़ो के लिए पानी में किये जाने वाले एडवेंचर्स वाटर स्पोर्ट्स (Adventure water sports) की शुरुआत की जाएगी जो बिहार में अपने आप में इस तरह का किया जाने वाला पहला प्रयोग है।
सुन्दर मछलियों को देखने के लिए "केज कल्चर" का मॉडल सैलानियों के लिए विकसित किया जाएगा।
अमवा मन के चारो और जोग्गेर्स पार्क (Joggers park) या वाकिंग वे (walking way), बनाए जाएंगे ताकि लोग चहलक़दमी करते हुए, इसके सुंदरता का मज़ा ले सके।
एडवेंचर्स वाटर स्पोर्ट्स (Adventure water sports):
पानी के खेल, जैसे तैराकी, वाटर पोलो, या सर्फिंग, मोटर बोटिंग पानी पर या पानी में खेले या अभ्यास किए जाने वाले अनगिनत खेल जो किसी प्रशिक्षित व्यक्ति के देख-रेख में की जाती है या संचालित होती है, उसे एडवेंचर्स वाटर स्पोर्ट्स की संज्ञा दी जाती है।
बिहार सरकार के द्वारा स्थापित अमवा मन वाटर स्पोर्ट्स और थीम पार्क जो बिहार का पहला "एडवेंचर्स वाटर स्पोर्ट्स"(Adventure water sports) का केंद्र है, यहाँ अभी अभी पैरा सेलिंग (Parasailing) का सफल परीक्षण पूरा हुआ, अब कुछ दिनों में ही या आम नागरिको के लिए उपलब्ध हो जाएगा, लोग इसके स्टीमर के साथ बंध कर और पैरासूट (Parasuit) के सहारे अमवा मन के ऊपर उड़ान भरेंगे।
अमवा मन में पैरा सेलिग के साथ साथ अब मोटर बोट, कयाकिंग, पडेल बोट, मोटर बोटिंग और टॉय राइड आदि वाटर स्पोर्ट्स से जुड़ी गतिविधियों का सफल ट्रायल किया जा चुका है।
यहां पैरा सेलिग (Para Sailing) के साथ-साथ पर्यटक पैडल बोट (Paddle Boat), मोटर बोटिंग (Motor boating), टॉय राइड (Toy ride), बनाना राइड (Banana Ride), जॉर्बिंग बॉल रोलर (Zorbing ball riding), फ्लोटिग प्रोमिनेड (floating promenade), ट्री हाउस (Tree House) आदि का भी आनंद उठा सकेंगे।
क्या है केज कल्चर ?:
आज कल "केज कल्चर (Cage Culture)" काफी प्रचलित हो चूका है, पहले मछली पालक भूमि में तालाब खोद कर मछली पालन किया करते थे, लेकन अब ये जी आई पाइप (G.I. Pipe) से फ्रेम बना कर और उसमे फिर जाल लगा कर तैयार किया जाता है। इसका प्रयोग मुख्यतः मछली पालन में कम लागत के साथ ज्यादा मुनाफे के लिए किया जाता है, लेकिन अमवा मन में इसमें सुन्दर और रंग बिरंगी, सजावटी मछलिया रखी जाएंगी, जो सैलानियों के साथ-साथ उनके बच्चो के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।
आइये जानते हैं, कौन-कौन से वाटर एडवेंचर "अमवा मन" में आपका मनोरंजन करने वाले हैं।
[नोट: निचे दिए गए चित्र अमवा मन के नहीं हैं, ये केवल चित्र द्वारा बताया गया हैं की कौन से वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स होते हुए कैसे दिखते हैं?]
बनाना राइड (Banana Ride):
पैडल बोट (Paddle Boat)
मोटर बोटिंग (Motor Boating):
जॉर्बिंग बॉल रोलर (Zorbing Ball Roller):
पैरा सेलिंग (Para Sailing):
ट्री हाउस (Tree House):
फ्लोटिग प्रोमिनेड (floating promenade):
चिल्ड्रन पार्क (Children Park):
["हमारे आस पास" वेबसाइट (www.hamareaaspaas.com ) प्रकृति प्रेमियों के लिए है, जो प्रकृति से प्रेम करते हैं या उसकी चिंता करते हैं, और साथ साथ उन के लिए भी है जो अपने आस पास के ऐतिहासिक कहानियों, इमारतों या खंडहरों के बारे में जानने और बताने के इच्छुक हैं, अगर आप भी हमारे वेबसाइट पर कुछ अपने आस पास के बारे में लिखना चाहते हैं, तो हमें बहुत प्रस्सनता होगी।
आपके द्वारा लिखे गए आर्टिकल आप के नाम से ही हमारे वेबसाइट में पोस्ट की जाएगी।
आप अपना लिखा हुआ और अपना संछिप्त इंट्रो कृपया यहाँ भेजें : hamareaaspaas@gmail.com
(www.hamareaaspaas.com ) For nature lovers who love or care about nature, as well as for those who want to learn and tell about the historical stories, buildings or ruins around them If you also want to write something about your surroundings on our website, then we will be very happy. The article written by you will be posted in our website in your name only.
Please send your written and your short introduction to : hamareaaspaas@gmail.com ]
आदरणीय एमपी पार्लियामेंट डॉक्टर संजय जायसवाल जी को धन्यवाद कृपा करके पैडल बोट (Paddle Boat), बंद है फिर से चालू किया जाए